मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को रोहाना रोड पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मलीरा गांव के निकट मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे 59 पर हुआ। पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सवार ने आगे चल रहे एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया।