आष्टा: डाबरी के खेत में उतरा भारतीय सेना का हॉट एयर बैलून, देखने उमड़ी भीड़
Ashta, Sehore | Nov 30, 2025 भारतीय सेवा का हॉट एयर बैलून अभियान आज रविवार दोपहर 2:00 बजे आष्टा पहुंचा भोपाल से पुणे तक 830 किलोमीटर की यात्रा पर निकाला यह बैलून आष्टा के डाबरी स्थित एक खेत में उतरा इस अभियान की शुरुआत भोपाल से हुई है।