बांधवगढ़ में मिला 10 दिन पुराना बाघ का शव, दो कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की मौत हो गई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामले में वन विभाग ने 2 वन कर्मचारियों पर एक्शन भी लिया। जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट सलखनिया आरएफ 160 में हाथियों की गस्ती चल रही थी। इसी दौरान वन कर्मचारियों को एक बाघ का शव दिखा।