चिनिया: जंगली हाथी का तांडव: खपरैल घर जमींदोज, अनाज और सामान बर्बाद
Chinia, Garhwa | Jan 5, 2026 चिनियां थाना क्षेत्र के बेता गांव अंतर्गत छूहिया टोला में सोमवार अहले सुबह करीब 6 बजे एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने टोला निवासी लखन यादव के खपरैल घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुई इस घटना से गरीब परिवार के सामने रहने और खाने तक की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि अहले सुबह एक जंगली हाथी ने अचानक घर पर धावा...