नारायणबगड़: नारायणबगड़ ब्लॉक के पैंतोली गांव में चारापत्ती लेने गए 10 वर्षीय बालक पर भालू ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर
नारायणबगड़ ब्लॉक के पैंतोली गांव में शुक्रवार सुबह गांव के अन्य लोगों के साथ चारापत्ती लेने गए एक बालक पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में 10 वर्षीय किशोर पुत्र आनंद लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सुबह की है,जब किशोर अपनी भाभी आरती देवी के साथ घर के समीप जंगल में घास लेने गया था कि तभी अचानक भालू ने उस पर हमला बोल दिया।