काको: गणेशी बीघा में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पटना ले जाते समय मौत, परिजनों में कोहराम
Kako, Jehanabad | Nov 29, 2025 काको प्रखंड के भेलावर थाना क्षेत्र के गणेशी बीघा निवासी 42 वर्षीय रमेश कुमार नामक व्यक्ति शुक्रवार रात्रि को उमता धरनई के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए जिन्हें सदर अस्पताल में लाया गया एवं गंभीर स्थित के कारण पटना PMCH रेफर कर दिया गया जहां पटना ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत रस्ते में हो गई।