पोरसा: गल्ला मंडी परिसर में श्रीमद् भागवत कथा, व्यास पंडित रमा शास्त्री ने धर्म और कर्म पर डाला प्रकाश
Porsa, Morena | Aug 29, 2025 गल्ला मंडी परिसर स्थित मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आज 29 अगस्त सुबह 10 बजे से व्यास पंडित रमा शास्त्री ने कहा कि भगवान का स्मरण कर बनाया गया भोजन आस्था और दया बढ़ाता है।