अस्थावां: विहार ग्रामीण बैंक, महमदपुर शाखा ने दो मृतकों के आश्रितों को ₹2-2 लाख का चेक सौंपा
बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा महमदपुर अस्थावां द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो खाताधारकों के आश्रितों को कुल ₹2,00,000/- (दो लाख रुपये) की बीमा सहायता राशि प्रदान की गई। उंक्त बातो की जानकारी मंगलवार की शाम 4:30 बजे दी गई। बताया गया कि बैंक शाखा द्वारा स्व. शबीना प्रवीण के नामित मोहम्मद आशिफ इमाम तथा स्व. कौशलेंद्र शर्मा की नामित प्रियंका देव