मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकही थाना के कोरियाही चौक पर बुधवार कि देर रात्रि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक कि मौत हो गयी। मृतक कि पहचान लौकही थाना के ककहिया गांव निवासी महादेव मंडल के 21 वर्षीय पुत्र सोनेलाल मंडल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमाटम के लिए मधुबनी भेज दिया है।