गुलाना: युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, विद्यार्थियों संग योग करने पहुंचे अधिकारी, मंत्र जाप किया
गुलाना क्षेत्र के डॉ. भीमराव अंबेडकर सांदीपनि विद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् और मध्य प्रदेश गान के साथ हुआ। इस दौरान आकाशवाणी पर मुख्यमंत्री का संदेश भी प्रसारित किया गया।