सवायजपुर: बरसोहिया के पास बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर टावर से टकराई, दर्जन भर से अधिक बाराती हुए घायल
सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात कटरा–बिल्हौर हाइवे पर बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे टावर से जा टकराई, दुर्घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनपद फर्रुखाबाद से चलकर बारात हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में जा रही थी।