बिंद्रानवागढ़ गरियाबंद: गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजरों की ली बैठक
कलेक्टर दीपक अग्रवाल की विशेष पहल से जिले में नवाचारी पहल पोषण निवेश कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके तहत गर्भवती, शिशुवती एवं नवविवाहित महिलाओं को पांच-पांच सब्जी-फलदार पौधे प्रदान किये जायेंगे। इन पौधों को हितग्राही अपने घर की बाड़ियों में लगाकर उनका अच्छे से संरक्षण एवं संवर्धन करेंगे। जिससे पौधे से पोषणयुक्त फल एवं सब्जियों की प्राप्ति होगी।