बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में नशे में धुत युवक लगभग 60 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ा
Basti, Basti | Nov 20, 2025 नशे में धुत युवक के 60 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ने से बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान जयप्रकाश उर्फ वकील, निवासी केवटहिया पुरवा के रूप में हुई। शराब के लिए बहन से पैसे मांगने पर हुए विवाद के बाद उसने घर में हंगामा और तोड़फोड़ की, फिर टॉवर पर चढ़ गया।