मिल्कीपुर: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मिल्कीपुर में निकली भव्य संकल्प पदयात्रा, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य संकल्प पदयात्रा का आयोजन किया गया। दोपहर करीब एक बजे ब्लॉक मुख्यालय से शुरू हुई इस पदयात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक चंद्रभानु पासवान ने किया। यात्रा में महिलाओं, युवाओं, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों सहित हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।