कोठी स्वास्थ केंद्र में मंगलवार की दोपहर उसवक्त भगदड़,गई जब अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर मे लगे हमीडिफिकेशन बॉटल फट गई जिससे लोगों में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की अफवाह फैल गई, हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कुछ समय के लिए मरीज एवम स्थानीय जन दहशत में आ गए स्टोर कीपर ने बताया प्रेशर ज्यादा होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर मे लगी हमीडिफिकेशन बोटल फट गई थी।