नारनौद: उगालन में आसमानी बिजली गिरने से मजदूर की मौत, खेत में धान रोपाई करने गया था; एक साथी झुलसा
हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में मंगलवार सुबह बारिश में खेत में धान की रोपाई कर रहे मजदूरों पर आकाश बिजली गिर गई। इसमें एक प्रवासी मजदूर की मौके मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से गया। दोनों को जींद के अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी अनुसार, गांव उगालन में मंगलवार को सुब के समय तेज बारिश हो रही थी। मृतक का नाम जीवन कुमार है, वहीं घायल का नाम अजय है