थावे: विदेशी टोला में झोपड़ी में अचानक लगी आग, जेवर व ₹15 हजार जलकर राख, मौके पर पहुंची पुलिस
थावे मेला परिसर में बुधवार को अचानक लगी आग से एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गई। गृहस्वामी राजू बांसफोर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ तीन बजे दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक पर संबंधियों को छोड़ने गए थे। तभी सूचना मिली कि उनकी झोपड़ी में आग लग गई है।