सुजानगढ़: गांव सांडवा में पानी की डिग्गी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की हुई मौत
सुजानगढ़। निकटवर्ती गांव सांडवा की अगुणी रोही स्थित एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक तेरह वर्षीय बालक की मौत हो गई। बुधवार शाम करीब सात बजे सांडवा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार गांव सारंगसर निवासी तेरह वर्षीय पवन कुमार खेत में बने ट्यूबवेल की डिग्गी के बूस्टर में पाइप लगा रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरा।