पट्टी: हरीपुर बरदैता मोड के पास अनियंत्रित बाइक पलटी, चालक को गंभीर चोट आई
पट्टी तहसील क्षेत्र के चांदूआ पट्टी गांव निवासी शुभम पाठक पुत्र पंकज पाठक गुरुवार को दिन में 9:00 बजे के आसपास कुछ कार्य से पृथ्वी गंज बाजार जा रहा था। अभी वह हरीपुर बरदैता मोड के पास पहुंचा था कि अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड्ड में पलट गई। जिससे उसे गंभीर चोट आ गई। आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना देते हुए उसे इलाज हेतु 108 एंबुलेंस की