सिवानी: सिवानी में लीलस गांव के पास चलती कार में लगी भीषण आग, युवक ने शीशा तोड़कर बचाई जान
Siwani, Bhiwani | Oct 25, 2025 नेशनल हाईवे 52 पर गांव लीलस के पास शनिवार दोपहर एक चलती कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि कार सवार युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए शीशा तोड़कर कूदकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार पनिहार निवासी घनश्याम नामक युवक कार से कहीं जा रहा था कि अचानक गाड़ी में आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी अंदर से लॉक हो गई, जिससे घनश्याम कुछ समय के लिए अंदर फंस गया।