हाट गम्हरिया: होबालकांड गांव के टोला डोबोसाई में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण<nis:link nis:type=tag nis:id=जनसमस्या nis:value=जनसमस्या nis:enabled=true nis:link/>
हाटगहरिया प्रखंड के होबालकांड गांव स्थित टोला डोबोसाइ में ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। इस टोला में 40 परिवार निवास करते हैं और मात्र एक चापाकल के सहारे पेयजल समस्या का समाधान हो रहा है और वह भी एक माह से खराब पड़ा है। घंटों चलने पर मुश्किल से एक बाल्टी ही पानी निकल पा रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।