उचियार्डा क्षेत्र में चांदी गड़ाई का काम करने वाले युवक कैलाश माली की नृशंस हत्या के बाद 36कौम के लोगों ने धरना दिया।ग्रामीणों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी,पीड़ित परिवार को नौकरी, पीएम/सीएम आवास योजना का लाभ व उचित मुआवजे की मांग रखी।कलेक्टर के नाम ज्ञापन के बाद शाम तक सभी मांगों पर सहमति बनी,जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।मौके पर ग्रामीणSP नारायण टोगस मौजुद थे