घाटोल: पाड़ा घाटा डूंगर के पास बाइक सवार को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारी, दुर्घटना के मामले में थमेरा थाने में मामला दर्ज
घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत खमेरा थाना क्षेत्र के पाड़ा घाटा डूंगर के पास एक बाईक सवार को अज्ञात बाईक सवार द्वारा टक्कर मार कर दुर्घटना करने का मामला सामने आया हे। शुक्रवार शाम 5:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रार्थी का-पिता रतन निवासी चुंडाई ने उसके भतीजे अर्जुन को अज्ञात बाइक चालक द्वारा टक्कर मारने को लेकर खमेरा थाने में रिपोर्ट दी हे।