नौतनवा: एसडीएम नौतनवा एंव नायाब तहसीलदार ने नेपाल सीमा से लगे विभिन्न सवेंदनशील एंव अति सवेंदनशील बूथों का किया निरीक्षण
नौतनवा एसडीएम एवं नायब तहसीलदार ने नेपाल सीमा से लगे विभिन्न संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदी डाली, खनुआ, शेख फरेंदा, धौरहरा, बरगदही, जुगौली, सुकरौली, नौनिया, श्यामकाट, भगवानपुर आदि स्थानों पर बने मतदान बूथ पर पहुंच वहां का मुआयना किया और समस्याओं को देख उसको दूर करने के निर्देश दिए ।