ऋषिकेश: लंदन से हिंदुजा परिवार परमार्थ निकेतन पहुंचा, गोपीचंद पी हिंदुजा के निधन के बाद परिवार ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
विश्व प्रसिद्ध हिंदूजा ग्रुप के गोपीचंद पी. हिंदुजा के निधन के बाद हिंदुजा परिवार पहुंचा परमार्थ निकेतन। दी नम आंखों से श्रद्धांजलि। लिया स्वामी चितानंद सरस्वती का आशीर्वाद। विशेष शांति पूजा कर अर्पित की भाविनी श्रद्धांजलि। स्वामी चिदानंद ने बताया गोपीचंद पी हिंदुजा का निधन एक युग का अंत है