जिला चिकित्सालय गरियाबंद में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर है पर सोनोग्राफी जांच के लिए सोनोलॉजिस्ट की कमी है ,जिसके कारण मरीजों को हो रही है परेशानी । बॉन्ड पर थी स्त्रीरोग विशेषज्ञ वही करती थी सोनोग्राफी ,बॉन्ड खत्म होने पर अब उनके जगह हो गए हैं खाली इसी वजह से मरीजों का नही हो रहा है सोनोग्राफी। लोगो ने रखी सोनोग्राफी की मांग।