महिदपुर: शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ढाबलासिया में सेवानिवृत्त शिक्षक जसवंत सिंह तंवर का विदाई समारोह धूमधाम से मना
श्री तंवर सर द्वारा शिक्षा विभाग में 43 वर्षो तक सेवा दी गयी।विगत 13 वर्षों से आपने माध्यमिक विद्यालय ढाबलासिया में सेवा दी।विद्यालय परिवार द्वारा तंवर सर का विदाई जुलूस गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए उनके ग्रह गांव काचरिया तक निकाला गया।गांव में जगह जगह पुष्प हार से तंवर सर का स्वागत किया गया।तंवर सर द्वारा अपने विदाई उदबोधन में कहा कि एक शिक्षक कल का भविष