नेरवा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुलबाहल में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बताया वोट का महत्व
Nerua, Shimla | Apr 13, 2024 शुक्रवार को चौपाल उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुलबाहल में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वोट के महत्व को समझाया गया। पहले स्कूल परिसर, तत्पश्चात बाजार मे रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। यह जानकारी इलेक्शन कनूनगो चौपाल प्रेरणा मेहता ने दी।