मेघनगर: आदिवासी युवक का आरोप: शराबियों ने नशे में उसके ऊपर की पेशाब, पुलिस में मामला दर्ज
मेघनगर शहर के आजाद चौक की पिछली गली में चाय की दुकान लगाने वाले आदिवासी युवक पागला पिता लिमजी मचार निवासी बैदावली ने पुलिस थाना मेघनगर में एक एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उसने कुछ शराबियों के खिलाफ नहीं उसके ऊपर पेशाब करने गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।