भैंसदेही: झल्लार में भैरव जन्मोत्सव पर महाआरती का आयोजन हुआ, भंडारा भी हुआ सम्पन्न
झल्लार में भैरव जन्मोत्सव को लेकर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा भजन संध्या के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई वहीं महाआरती और भणडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोग शामिल हुए वहीं समाजसेवी मनीष राठौर ने बताया ि 17 वर्षों से बाबा की जन्मोत्सव पर निरंतर भव्य अनुष्ठान प्रसादी एवं पूजन का कार्यक्रम चलते आ रहा है।