देहरादून: उत्तराखंड के चारोंधामों में संचालित होंगी हेली की शटल सेवाएं
उत्तराखंड के चारोंधामों में हेली की शटल सेवाएं संचालित होने जा रही है बद्रीनाथ धाम के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है । उत्तराखंड की चारधाम की यात्रा इस साल समापन की ओर है। हर साल यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए ही हेली की शटल सेवाएं संचालित की जाती रही है।