बगहा: रामनगर की एक महिला की नरकटियागंज में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
ख़बर बगहा के रामनगर से है जहां प्रखंड प्रखंड के बड़ा बेलवा गांव के रहने वाली एक महिला की मौत नरकटियागंज के धूमनगर के समीप ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई हैं जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं ,बताया जा रहा हैं मृतक के बेटा का शादी चार दिन बाद होने वाली थी,इसकी जानकारी सोमवार दोपहर एक बजे करीब दी गई हैं।