हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर गंगा में कूड़ा बहाने का आरोप, कूड़ा डालने का वीडियो हुआ वायरल, श्री गंगा सभा करेगी जांच
हर की पैड़ी पर गंगा में कूड़ा डालने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी गंगा में कूड़ा बहा रहे हैं। जबकि यह नियमों के विपरीत है। वही श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और यह वीडियो कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व का है। वीडियो की जांच कराई जा रही है।