भगवानपुरा: महादेव सिरवेल की वन समिति के सदस्य हरसूद में वन सम्मेलन के लिए रवाना हुए
महादेव सिरवेल की वन समिति के सदस्य वन सम्मेलन के लिए हरसूद हुए रवाना।वन ग्राम सिरवेल महादेव की वन समिति की टीम गुरुवार दोपहर बारह बजे हरसूद में हो रहे वन समिति के सम्मेलन में जाने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी एवं वन समिति के सदस्य मौजूद थे। बस के जरिए सदस्य हरसूद रवाना हुए। सम्मेलन में सदस्यों को वन अधिकार के बारे में जानकारी दी जाएगी।