कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवाटोली में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे संस्कारी होटल के पीछे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।