ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान का प्रभाव चंदौली में लगातार देखने को मिल रहा है। वैज्ञानिक विवेचना,साक्ष्य संकलन और लोक अभियोजन की प्रभावी पैरवी के आधार पर चंदौली थाना क्षेत्र के माटीगांव निवासी आरोपी चंद्रशेखर को 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही ₹10000 का अर्थदंड भी लगाया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध 30 अप्रैल 2011 को हत्या से संबंधित मुकदमा दर्ज था।