कामडारा: विद्युत आपूर्ति पावर ग्रिड कामडारा में मेंटेनेंस कार्य शुरू, कामडारा व सूरजपुर में 3 घंटे बिजली बाधित
Kamdara, Gumla | Nov 1, 2025 कामडारा विद्युत आपूर्ति पावर ग्रिड मे आज शनिवार को मेंटेनेंस का कार्य शुरू हो चुकी है उक्त आशय की जानकारी विद्युत एसडीओ धीरेंद्र कुमार ने दी।जिसके कारण सुबह 9 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक कामडारा और सूरजपुर PSS बंद रहेगा।वही कामडारा ,पोकला, बकसपुर,सूरजपुर सहित अन्य स्थानों पर विद्युत सेवा बाधित रहेगी।