सागर के तिलकगंज वार्ड स्थित जिन्नत मैरिज गार्डन के पास सूर्या हॉस्पिटल के बाजू में स्थित एक लकड़ी के टाल में मंगलवार की रात करीब 12:00 बजे आग लग गई। यह टाल नरेंद्र अजमानी गब्बर का बताया जाता है। टाल के मालिक नरेंद्र का कहना है की टाल के पीछे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है, उन्हीं में से किसी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।