बर्नीगाड़: प्रतिकर भुगतान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सिलमसारी-गैर-मुंगरसंती मोटर मार्ग चौथे दिन भी बंद रखा, अधिकारियों को लौटाया
सोमवार दोपहर 12 बजे धरने के चौथे दिन ब्रिडकुल के अधिकारी ग्रामीणों को मिलने दारसूं गांव पहुंचे। यहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी मनाने कोशिश की,लेकिन ग्रामीणों ने प्रतिकर मिलने पर ही सड़क खोलने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद ब्रिडकुल के अधिकारियों को वापस लौटना पडा।