श्रीमाधोपुर: पृथ्वीपुरा गांव में रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, अतिक्रमण हटाने की मांग की
श्रीमाधोपुर रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम पृथ्वीपुरा गांव का है मामला रास्ते में आ रहे अतिक्रमण हटाने की हैं मांग गांव में 18 फुट चौड़ाई का बनना है रास्ता अतिक्रमण नहीं हटाने से हो रही हैं परेशानी विवादित मुख्य रास्ता श्मशान की तरफ भी जाता है शवों को ले जाने में भी लोगों को होती हैं परेशानी मौके पर नहीं है पुलिस व प्रशासन