नगर: डीग रोड कृषि उपज मंडी पर व्यापारियों को माल रखने के लिए डोम की सुविधा उपलब्ध होगी
नगर कस्बे के डीग रोड मौजूद कृषि उपज मंडी पर व्यापारियों को माल रखने के लिए डोम सुविधा उपलब्ध होगी।मंडी समिति के कर्मचारी बंटू सैनी ने बताया गया कि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम की अनुशंसा पर यह कार्य शुरू किया गया।व्यापारियों की मांग के अनुसार इस डोम को तैयार किया जाएगा।जिसके चलते अब बरसात के मौसम में व्यापारियों के माल का पानी से नुकसान नहीं होगा।