बीरोंखाल: रसिया महादेव ललितपुर बंदरकोट मोटर मार्ग के घटिया कार्य की स्थानीय निवासी ने की जांच की मांग
बीरोंखाल के अंतर्गत PMGSY बैजरो के द्वारा रसिया महादेव ललितपुर बंदरकोट मोटर मार्ग के निर्माण में भारी अनियमितताएं पाए जाने से स्थानीय ग्रामीणों ने घटिया कार्य की जांच की मांग की । स्थानीय निवासी राजेश सिंह ने बताया कि 9 करोड़ रू की लागत से बन रहे उक्त मोटर मार्ग पर RCC के कल्मट पर पत्थर गिरने से कल्मट पर छेद हो गया और ठेकेदार द्वारा इस पर चलता कार्य किया है