छुरा: बारिश बनी किसानों के लिए आफत, पकी फसल पर मंडराया संकट, मेहनत पर पानी फिरने का खतरा
बारिश बनी किसानों के लिए आफत, पकी फसल पर मंडराया संकट – मेहनत पर पानी फिरने का खतरा छुरा :- अंचल में पिछले कई दिनों से हो रही रुक-रुक कर तेज बारिश अब किसानों के लिए वरदान नहीं, बल्कि आफत साबित हो रही है। मौसम की बेरुखी ने खेतों में पसीना बहाने वाले अन्नदाताओं की चिंता कई गुना बढ़ा दी है। सालभर की कड़ी मेहनत से तैयार की गई धान की फसल अब पकने के मुहाने पर है,