बालाघाट: गांगुलपारा घाटी में मेटाडोर में भीषण आग, रात्रि में अफरा-तफरी, राशन सामग्री जली, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
भरवेली थाना अंतर्गत गांगुलपारा घाटी में रविवार देर रात करीब 10 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, एक मेटाडोर वाहन में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटों में वाहन में रखा राशन का सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से शेष सामग्री को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।