आज रविवार को सुबह लगभग 11:00 बजे पिछोर से मां बिजासेन धाम कदवाहा के लिए पद यात्रा निकाली गई। पदयात्रा का जगह-जगह सम्मान स्वागत किया गया। पदयात्रा डीजे एवं बैंड बाजे के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। पदयात्रा पिछोर से खनियाधाना पिपरौदा उबारी होते हुए मां बीजासेन धाम कदवाहा पर समापन होगी।