अंबा थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि सुबह लगभग 8 बजे सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी बाइक पर भारी मात्रा में देसी शराब लेकर जगई नहर पुल की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही एसआई राजा कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल को मौके के लिए रवाना किया गया।