सोलन: सोलन के बद्दी में एसपी इलमा अफरोज ने लोगों से मिट्टी के दियों को जलाकर दिवाली मनाने की अपील की
Solan, Solan | Oct 30, 2024 सोलन के बद्दी में एसपी इलमा अफरोज ने लोगों से मिट्टी के दीए जलाकर दिवाली मनाने की अपील की। बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे एसपी कार्यालय में मिट्टी के दीए जलाकर दिवाली मनाई गई। इस दौरान एसपी बद्दी इलमा अफरोज ने कहा कि दिवाली के दिन मिट्टी के दिए जलाना परंपरा है। मिट्टी के दियों से घर में अच्छी खुशबू आती है और इन्हें बनाने वालों की दिवाली भी अच्छी होती है।