पहाड़ी पुलिस ने तीन साइबर ठगों गिरफ्तार कर महिंद्रा थार गाड़ी 3 मोबाइल फोन,4 फर्जी सिम कार्ड जप्त किए।आरोपी जाहिर,साहिल,तारीफ,से अनुसंधान जारी है। जप्तशुदा मोबाइल फोन से हुई है करीब 4 लाख रुपए की साइबर ठगी।आरोपी पुराने सिक्के नोट महंगे दामों पर खरीदने व आईफोन सस्ते दाम पर ऑनलाइन बेचने का झांसा देकर कर रहे थे साइबर ठगी।शनिवार रात 8 बजे प्रेस नोट किया जारी।