जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनीया गांव के समीप सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान विश्वभरपुर निवासी स्व सूर्यबली साह का 52 वर्षीय बेटा राजेंद्र साह के रूप में किया गया।