पेण्ड्रा रोड गौरेला: गौरेला तहसीलदार ने अवैध धान ले जा रही पिकअप वाहन को किया ज़ब्त, गौरेला थाना के सुपुर्द किया
तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल अपनी टीम के साथ जा कर तभी पिपरखुटी के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप को रोक कर जब पूछताछ में ड्राइवर के द्वारा जानकारी दिया कि ये केवची बाजार के पास से लोड कर के भैनामुडा जमुना राठौर के कहने पर धान लेकर आया था जिसको सुबह खोडरी मंडी लेकर जाना था , उसके पहले ही तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल के द्वारा अपनी टीम के साथ पिकअप वाहन को जप्त ।